एक साल के लड़के के लिए खिलौने जिनसे बच्चे खेलने के साथ सीखेंगे भी

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

हमने अपने जीवन में कभी ना कभी खिलौनों के साथ जरूर खेला होगा क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में खिलौनों के साथ जरूर खेलता है। इसलिए भारत सहित पूरे विश्व में विभिन्न प्रकार के खिलौने प्रचलित होते हैं, जो छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक प्रयोग किए जाते हैं। एक साल के लड़के के लिए खिलौने से लेकर उम्र के किसी भी समय तक खिलौनों के साथ खेला जा सकता है किंतु ज्यादातर छोटे बच्चे ही खिलौनों के साथ खेलते हैं, उसके पश्चात हम खिलौनों के साथ एक प्रोफेशन के साथ जुड़ जाते हैं क्योंकि जब हम बड़े हो जाते हैं, तो किसी भी खेल को एक प्रोफेशन के रूप में प्रयोग करते हैं, जिसमें एक विशेष प्रकार का मानक खिलौना होता है किंतु आज हम एक साल के लड़के के लिए खिलौने कौन-कौन से होते हैं या छोटे बच्चों के लिए किस प्रकार के खिलौने देना चाहिए उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है। 

भारत सहित पुरे विश्व में खिलौनों का इतिहास बहुत ही प्राचीन रहा है, प्राचीन काल में मिट्टी के तथा लकड़ी के खिलौनों का प्रयोग किया जाता था, जैसे-जैसे समय परिवर्तित होता जा रहा है खिलौनों में भी क्रमिक विकास देखने को मिलता है। आधुनिक समय में बाजार में मिलने वाले ज्यादातर खिलौने टेक्नोलॉजी तथा डिजिटल रूप में प्राप्त होते हैं जिनमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके खिलौनों को ऑटोमेटिक बनाया जाता है, किंतु इन्हीं खिलौनों के प्राचीन रूप में इन्हें मिट्टी या लकड़ी से तैयार किया जाता था। इस प्रकार आज के इस समय में पूरे विश्व सहित भारत में खिलौनों का बहुत बड़ा बाजार देखने को मिलता है, जिसके कारण बहुत सारी कंपनियां इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं जो विभिन्न प्रकार के खिलौने को बच्चों के लिए तैयार करती हैं। खिलौनों में प्रयोग होने वाला मटेरियल को एक विशेष मानक के आधार पर तैयार किया जाता है, जिससे कि यह बच्चों के लिए नुकसानदायक न हो और बच्चे खिलौनों को खेलते समय यदि मुंह में भर लेते हैं या फिर हाथों में लेने से उनको किसी प्रकार की शारीरिक समस्या का सामना ना करना पड़े।

खिलौना क्या है

खिलौना क्या है

बच्चों को खेलने के लिए विभिन्न तरीके तथा विभिन्न प्रकार की बनाई गई आकृतियां खिलौना कहलाती हैं। हम अपने जीवन में कभी ना कभी गुड़िया का घर, जानवर, पंक्षी, सांप, गाड़ी, रेल, झूला, तथा कुछ खिलौने विशेष रूप से खेलने के खिलौनों के साथ अवश्य खेले होंगे आप बचपन में जिन वस्तुओं के साथ खेलते थे यह बच्चे बचपन में जिन वस्तुओं के साथ खेलते हैं, उन्हें खिलौने कहते हैं। आज के इस आधुनिक बदलते परिवेश में प्रत्येक चीज टेक्नोलॉजी के अधीन होती जा रही है जिसके कारण आधुनिक समय में कुछ ऐसे खिलौने भी उपलब्ध हैं, जो बच्चों को बहुत कुछ सिखाते भी हैं अर्थात इन खिलौनों के माध्यम से बच्चे खेलते खेलते अपने जीवन से जुड़े विभिन्न चीजें सीखते भी रहते हैं, यही कारण है कि आज के इस समय में छोटे-छोटे बच्चे बहुत अधिक टैलेंटेड होते हैं।

इसलिए बच्चों के मस्तिष्क के विकास तथा उनके जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें बचपन से ही ऐसे खिलौने खेलने के लिए देना चाहिए जो उनके भविष्य के लिए बेहतर हों अर्थात बच्चों को खेलने के लिए ऐसे खिलौने देना चाहिए, जिससे उनका मानसिक विकास हो सके आधुनिक समय में जमाना इतना आगे जा चुका है, कि बचपन से ही बच्चों को बड़े होकर क्या बनना है, इसके बारे में बता दिया जाता है क्योंकि बच्चों को जिस क्षेत्र में पढ़ाई के लिए भेजना होता है या उनको जिस क्षेत्र में करियर बनाना होता है। बचपन से ही उनको उसी प्रकार के खिलौनों को खेलने के लिए दिया जाता है जिससे बच्चे को उस क्षेत्र में इंटरेस्ट होने लगता है।

खिलौने का इतिहास 

खिलौने का इतिहास 

भारत में खिलौनों का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना है मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के समय खिलौनों का प्रयोग किया जाता था क्योंकि इसकी संस्कृति में खुदाई के समय खिलौनों केकुछ सबूत मिले हैं इससे यह अनुमान लगाया जाता है कि मोहनजोदड़ो की सभ्यता के समय खिलौनों का प्रचलन प्रारंभ हो गया था। प्रारंभिक समय में हाथी, घोड़े तथा जानवरों के अलावा गुड़िया आदि का प्रचलन हुआ था, जिसे मिट्टी और पत्थर तथा लकड़ी से बनाया जाता था खिलौने मानव सभ्यता का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। हमारे समाज में खिलौने न केवल बच्चों के मनोरंजन का स्रोत होते हैं, बल्कि उनके विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खिलौनों का प्रारंभ बहुत पुराने समय में 500 ईशा पूर्व हुआ था। प्राचीन समय में लकड़ी, मिट्टी, पत्थर, पारियों, रेत आदि के बने खिलौने मिलते हैं, जो उस समय की सामाजिक और सांस्कृतिक धाराओं को प्रकट करते हैं। समय के साथ, खिलौनों के डिज़ाइन में भी बदलाव हुआ। औरतों और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रकार के खिलौने विकसित हुए।

उदाहरण स्वरूप, गोलू, बड़े-बड़े पुतले, खिलौने में चलने वाली गाड़ियाँ, खिलौने में बजने वाले संगीतमाला आदि। और फिर आया औद्योगिक क्रांति, जिसके साथ खिलौनों के निर्माण में भी बदलाव हुआ। प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक्स के आगमन ने खिलौनों के नए युग की शुरुआत की। रिमोट कंट्रोल वाली खिलौने, वीडियो गेम्स, रोबोटिक्स से लेकर अन्य विज्ञानिक खिलौनों ने बच्चों के खेलने के तरीके में भी परिवर्तन लाया। आजकल, खिलौने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी शिक्षा और मनोविकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खिलौने विभिन्न कौशलों को सिखाते हैं और बच्चों की रुचि के आधार पर उनके विकास को दिशा देते हैं। इस प्रकार, खिलौनों का इतिहास समय के साथ बदलते रूपों में विकसित हुआ है, लेकिन यह हमारे समाज के विकास में हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा।

एक साल के लड़के के लिए खिलौने की आवश्यकता क्या है

बच्चे अपने जन्म के पश्चात जैसे जैसे बड़े होने लगते हैं वह विभिन्न प्रकार के खिलौनों का प्रयोग करते हैं एक साल के लड़के के लिए खिलौने अलग प्रकार के होते हैं और बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है, उसके खिलौने बदलते जाते हैं किंतु एक बच्चा अपने बचपन के समय में जब तक वह समझदार नहीं हो जाता है, तब तक किसी ना किसी प्रकार के खिलौनों से अवश्य खेलता है वास्तविक रूप में देखा जाए तो बच्चों को खिलौने क्यों दिए जाते हैं क्यों एक साल के लड़के के लिए खिलौने आवश्यक होते हैं। एक सर्वे में पाया गया है कि खिलौने बच्चों के मानसिक विकास में सहयोग करते हैं बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है विभिन्न प्रकार के खिलौने उसकी जानकारी को बढ़ाने तथा मानसिक तनाव को दूर रखने में सहयोग करते हैं, इसलिए बच्चों को दुनियादारी की समझ जगाने तथा दुनिया के विभिन्न चीजों की जानकारी प्रदान करने के लिए उसे विभिन्न प्रकार के संबंधित लोगों ने दिए जाते हैं जिससे खिलौनों के माध्यम से बच्चा विभिन्न चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करता है और अपना मानसिक विकास करता है। 

जैसे जैसे समय में परिवर्तन हो रहा है उसी प्रकार बच्चों के खिलौनों में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है, क्योंकि प्राचीन काल में मिट्टी और पत्थर के खिलौनों का प्रयोग किया जाता था किंतु आधुनिक समय में डिजिटल खिलौनों का उपयोग तथा इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों का प्रयोग किया जाता है। बच्चे बहुत सारे गेम ऑनलाइन माध्यम से भी खेलते हैं तथा विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक खिलौने उपलब्ध हैं, जिनको बच्चा प्रयोग करते समय अपने मानसिक विकास को बढ़ाता है साथ ही साथ खिलौनों में प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपनी सोच और समझ को विकसित करता है। इस प्रकार बच्चों को खिलौना देना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि यदि बच्चों खिलौने नहीं दिए जाते हैं तो उनका मानसिक विकास कम हो पाता है, इसलिए एक साल के लड़के के खिलौने से लेकर 4 से 5 साल तक के लड़के के खिलौने बाजार में उपलब्ध होते हैं जिनसे बच्चे अपना मानसिक विकास खेल-खेल में ही करते रहते हैं, बच्चे जितना अधिक खिलौनों के साथ खेलते हैं वह उतना अधिक प्रसन्न रहते हैं और उनका मानसिक विकास तेजी से होता है।

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

यदि आपके घर में भी एक साल का लड़का है और आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने खरीदना चाहते हैं, जिससे कि उसका मानसिक विकास हो सके और ऐसे खिलौने जो उसको स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचा सकें। इसलिए बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चे को उपयुक्त खिलौने ही देना चाहिए जिससे बच्चा सुरक्षित तरीके से खिलौनों का प्रयोग करते हुए अपना मानसिक तथा बौधिक विकास कर सकें।

आजकल बाजार में कुछ सस्ते खिलौने उपलब्ध होते हैं जो एक विशेष प्रकार के प्लास्टिक के मटेरियल से बने होते हैं, जो बच्चों के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं क्योंकि बच्चे खिलौनों को खेलते समय उनको मुंह में भर लेते हैं। इसके अलावा उसका मटेरियल बच्चों की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए आप जब भी अपने एक साल के लड़के के लिए खिलौने खरीदने जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह खिलौने सर्टिफाइड हो जिससे आपका बच्चा स्वस्थ रहें और खिलौनों का आनंद लेते हुए अपनी मानसिक विकास को बढ़ा सकें, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 1 साल के लड़के के लिए खिलौने तथा एक से अधिक वर्षों के बच्चों के लिए खिलौने कि कुछ लिस्ट नीचे दी गई है, जिन्हें खरीद कर आप अपने बच्चे को दे सकते हैं जिससे बच्चा उन्हें खेलते हुए विभिन्न चीजें सीख सकता है जिससे उसको अपनी मानसिकता का विकास करने में सहयोग प्राप्त होता है। यह खिलौने निम्नलिखित हैं

  • Building Blocks, Educational & Activity Toys
  • Jam & Honey हाथी टस्कर राइड
  • Funskool Walk N Drive Plastic Truck
  • Giggles – Stack A Boat
  • Smartivity Hydraulic Crane
  • Jam & Honey Suitcase – Doctor Set
  • Doll House with Furniture
  • DZert Kids School Bag
  • Dot To Dot First Fun Activity Books
  • Giggles Funskool Digger The Dog
  • StarAndDaisy Kids Functional Desk and Chair Set

Building Blocks, Educational & Activity Toys

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

Building Blocks, Educational & Activity Toys विभिन्न आकृति के ब्लॉक होते हैं, जिनको बच्चे एक दूसरे में कनेक्ट करके विभिन्न प्रकार की आकृतियां तथा बिल्डिंग का निर्माण करते हैं। इन ब्लॉक्स का प्रयोग करते हुए जब बच्चे विभिन्न प्रकार के आकृतियों का निर्माण करते हैं, तो उनकी मानसिक क्षमता का विकास होता है, जिससे बच्चों की तर्कशक्ति बढ़ती है और बच्चों को बिल्डिंग निर्माण तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों के निर्माण कार्य में इंटरेस्ट जागृत होता है, जिससे बच्चे अपने फ्यूचर में इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने में इंटरेस्ट लेते हैं और बचपन से ही उनको इंजीनियरिंग तथा निर्माण कार्य में इंटरेस्ट हो रहता है, खिलौने बच्चों के मानसिक, भौतिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक विकास में सहायक होते हैं।

इसलिए यदि आप अपने एक साल के लड़के के लिए खिलौने लेना चाहते हैं तो यह खिलौना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो आपके बच्चे को निर्माण कार्य के क्षेत्र में मानसिक विकास करने में सहयोग करता है जिससे बच्चा आगे चलकर कंस्ट्रक्शन तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है जो कि बच्चे के भविष्य के लिए बहुत ही बेहतर क्षेत्र होता है।

यह भी जानें- ब्लॉग कैसे बनाये जिससे आप ब्लॉगिंग कर के ब्लॉगर बन सके और अच्छी कमाई करें

Jam & Honey हाथी टस्कर राइड

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

यदि आप अपने बच्चे को हाथी की सवारी करने का आनंद प्रदान करना चाहते हैं, तो आपके बच्चे को Jam & Honey कंपनी द्वारा बनाया गया हाथी टस्कर राइड छोटे बच्चों को बहुत ही आकर्षित करता है, क्योंकि यह अलग-अलग विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंगों द्वारा बनाया जाता है, तथा इसकी सवारी करने से बच्चे बहुत ही खुश होते हैं। इस खिलौने में बच्चों को बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट तथा बैलेंस बनाने के लिए आकर्षक सिस्टम दिए गए हैं, साथ ही साथ बच्चों को गिरने से बचने के लिए तथा राइडिंग का अनुभव करने के लिए दोनों तरफ पकड़ने के लिए हेंडलबार भी बनाए गए हैं, तथा इसकी निचली सतह को कर्ल किया गया है जिसके कारण इसमें गति का अनुभव प्राप्त होता है। जब बच्चे इस पर बैठते हैं, तो यह आगे पीछे हिलता है जिसके कारण यह चलता हुआ प्रतीत होता है, जिससे बच्चों को हाथी की सवारी का अनुभव होता है, तथा इसकी प्लास्टिक बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती है, तथा इसमें 6 महीने से 5 साल तक के बच्चे आसानी से राडिंग कर सकते हैं।

Jam & Honey हाथी टस्कर राइड बच्चों को खेलने के लिए बहुत ही उपयुक्त खिलौना है, इसमें हाथी के अलावा जिराफ, हिरण, घोड़ा तथा अन्य जानवरों का आकार भी आता है, जिससे बच्चों को विभिन्न प्रकार के जानवरों की राडिंग का अनुभव कराया जा सकता है, साथ ही साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के जानवरों की पहचान भी कराई जा सकती हैं।

Funskool Walk N Drive Plastic Truck

Funskool Walk N Drive Plastic Truck

एक साल के लड़के के लिए खिलौना से लेकर 18 माह तक के लड़के की मानसिक विकास के लिए तथा बच्चों के अंदर ड्राइविंग स्किल विकाशित करने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है जो बच्चे इस प्लास्टिक की गाड़ी का प्रयोग बचपन से करते हैं उनको इसके द्वारा ड्राइविंग सीखने में मदद मिलती है यह Funskool Walk N Drive Plastic Truck बच्चों के स्वास्थ्य लिए उपयुक्त प्लास्टिक से बना होता है, जिससे इसको खेलने से बच्चों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। इस ट्रक में चार पहिए तथा एक रोड हैंडल्ड लगा होता है जिसके 1 छोर में एक पहिया लगा होता है जिसके माध्यम से बच्चा ट्रक को एक तरफ से दूसरी तरफ मोड़ आ सकता है, इसमें किसी प्रकार की बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए इसको चलाने के लिए बच्चे को उसी राड की सहायता से  धक्का देने की आवश्यकता होती हैं जिसके कारण प्लास्टिक ट्रक आगे बढ़ता है खिलौना प्राकृतिक रूप से बच्चों को कोई नुकसान नहीं करता है क्योंकि यह उपयुक्त प्लास्टिक से बना होता है जिसके कारण इसकी बनावट तथा इसके आकार से बच्चों को किसी प्रकार की चोट या नुकसान का खतरा नहीं रहता है।

इस ट्रक के साथ आमतौर पर एक छोटी सी गाड़ी भी दी जाती है जिसे बच्चे ट्रक के पीछे लगा सकते हैं और उसे धक्के देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उनके मोटर कौशल और समय-समय पर सही दिशा में धक्के देने की क्षमता को विकसित करने में मदद करता है। Funskool Walk N Drive Plastic Truck एक शिक्षाप्रद और मनोरंजक खिलौना है जो बच्चों को खेलने के साथ-साथ सिखने का भी मौका देता है। यह उनकी शारीरिक और मानसिक विकास की प्रक्रिया को सहायक हो सकता है और उन्हें एक सकारात्मक खेलने का अनुभव प्रदान कर सकता है, एक साल के लड़के के लिए  खिलौने खरीदना चाहते हैं तो यह खिलौना आप के लिए सबसे उपयुक्त होता है। 

Giggles – Stack A Boat

Giggles - Stack A Boat

Giggles – Stack A Boat एक प्लास्टिक बोट होती है जिसमें जो अल्फाबेट, नंबर, आकृतियों द्वारा बनी होती है तथा यह अल्फाबेट नंबर तथा आकृतियां भिन्न-भिन्न कलर के होते हैं जिसके कारण बच्चा इस बोर्ड के साथ खेलते समय आकृतियों तथा आकृतियों के रंगों की पहचान करता है जिससे उसकी मानसिक शक्ति बढ़ती है और बच्चा Giggles – Stack A Boat के साथ खेलते खेलते बहुत कुछ सीख जाता है उसे अंग्रेजी के अल्फाबेट गिनतियां तथा विभिन्न प्रकार की आकृतियां समझ में आ जाती हैं इसके साथ ही साथ उसे रंगों की पहचान भी मालूम हो जाती है। इस प्रकार जो बच्चे बचपन से ही कुछ सीखना चाहते हैं या जो मां बाप अपने बच्चों को बचपन से ही कुछ सिखाना चाहते हैं तो ऐसे बच्चों के लिए Giggles – Stack A Boat बहुत ही उपयुक्त खिलौना है। इसलिए यदि आप अपने एक साल के बच्चे के लिए खिलौने की तलाश में हैं तो यह वोट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।

इसलिए जब भी आप अपने बच्चे के लिए खिलौने खरीदने जाएं तो यह अवश्य देख लें कि बच्चा उस खिलौने के साथ खेलने के साथ साथ और क्या क्या सीख सकता है यदि बच्चा खिलौना खेलते समय विभिन्न प्रकार की मानसिक चुनौतियों से गुजरता है तो वह उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करता है जिससे उसकी मानसिक शक्ति बढ़ती है और बच्चा धीरे-धीरे होशियारहो जाता है, जिससे बच्चों के अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल का विकास होता है और बच्चों में नंबर और अक्षरों के पहचानने की क्षमता बढ़ती है, जिससे बच्चे आगे चलकर पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। इसलिए जो मां बाप अपने बच्चों को बेहतर बनाना चाहते हैं या अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं ऐसे मां-बाप अपने एक साल के लड़के के लिए खिलौने के रूप में Giggles – Stack A Boat खेलने के लिए देते है।

यह भी जानें- इंग्लिश से हिन्दी में अनुवाद करें और इंग्लिश को आसानी से समझें

Smartivity Hydraulic Crane

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

Smartivity Hydraulic Crane बच्चों को वास्तविक क्रेन का अनुभव करते हैं इस को चलाने के लिए बनाया गया है हाइड्रोलिक सिस्टम बहुत ही अलग होता है क्योंकि इसमें पाइप तथा मेडिकल सीरेंज का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण यह बच्चों के खेल को और भी इंटरेस्टिंग बना देती है इसको चलाते समय बच्चों को वास्तविक प्रेम का अनुभव होता है जिससे बच्चे इसको खेलते समय बहुत ही आनंद लेते हैं, इसको खेलते समय बच्चे इसकी टेक्नोलॉजी को समझते हैं जिसके कारण उनके अंदर मैकेनिकल तथा टेक्निकल क्षमता का विकास होता है जिससे बच्चों को टेक्नोलॉजी की समझ को विकसित करने में सहयोग मिलता है, जो बच्चे मशीनरी तथा टेक्नोलॉजी की समझ में इंटरेस्ट रखते हैं।

ऐसे बच्चों को टेक्नोलॉजी तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने में सहयोग प्राप्त होता है इसलिए यदि आप अपने बच्चे को टेक्नोलॉजी तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में भेजना चाहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा इंजीनियर बने तो आपको उसकी सोच तथा समझ को बचपन से ही बदलने की आवश्यकता है। इसलिए यदि आप अपने बच्चों को इस प्रकार के खिलौने खेलने के लिए देते हैं तो उनके अंदर टेक्नोलॉजी से संबंधित समझ विकसित होती है और बच्चे इंजीनियरिंग क्षेत्र में इंटरेस्ट लेते हैं, बच्चों के इंटरेस्ट इंजीनियरिंग क्षेत्र में बढ़ाने के लिए Smartivity Hydraulic Crane तथा अन्य विभिन्न प्रकार के खिलौने उपलब्ध हैं जिन्हें 1 साल से ही उन्हें खेलने के लिए दिया जा सकता है इसलिए यदि आप अपने बच्चे के लिए एक साल के लड़के के लिए खिलौने ढूंढ रहे हैं, जो उसके मानसिक विकास में सहयोग कर सकें तो Smartivity Hydraulic Crane आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

Jam & Honey Suitcase – Doctor Set

Jam & Honey Suitcase - Doctor Set

सभी मां बाप अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर क्या बनाना है इसका निर्णय बचपन में ही कर लेते हैं और बच्चे को जिस क्षेत्र में बढ़ाना होता है मां बाप उसी क्षेत्र में बच्चे के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, जिससे बच्चा इंटरेस्ट लेते हुए क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करता है तथा संबंधित पढ़ाई पूरी करता है। आज के जमाने में प्रत्येक मां बाप का सपना होता है कि उनका बेटा डॉक्टर या इंजीनियर बने और प्रत्येक मां बाप अपने बेटे को डॉक्टर इंजीनियर बनाने के लिए पूरा प्रयास भी करते हैं। इसलिए मां-बाप बचपन से ही बच्चे को ऐसे खिलौने तथा किताबें लाकर देते हैं, जिनसे बच्चा खेलते हुए सीखता रहता है यदि बच्चे को आप डॉक्टर बनाना चाहते हैं तो आपको बचपन से बच्चे को डॉक्टर से संबंधित विभिन्न प्रकार के खिलौने बाजार में उपलब्ध है, उनको अपने बच्चे को खेलने के लिए देना चाहिए, इसलिए जो मां बाप अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहते हैं उनके एक साल के लड़के के लिए खिलौने के रूप में Jam & Honey Suitcase – Doctor Set बाजार में उपलब्ध है।

इस सेट में डॉक्टर के कार्य में प्रयोग होने वाले सभी इक्विपमेंट के खिलौने उपलब्ध होते हैं, इसलिए जब बच्चा इन खिलौनों से खेलता है तो उनका नाम तथा उनका प्रयोग करने का काम के बारे में जानता है। साथ ही साथ इन सभी इक्विपमेंट को प्रयोग करने के तरीके के बारे में भी जानकारी प्राप्त करता है जिससे बच्चे के अंदर डॉक्टर बनने के गुणों का विकास होता है और बच्चे को डॉक्टरी के क्षेत्र में इंटरेस्ट होने लगता है, जिससे बच्चा आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई करता है और डॉक्टर बनता है इसलिए यदि आप अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहते हैं, तो आपके बच्चे के लिए Jam & Honey Suitcase – Doctor Set बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है और यह आपके सपने को पूरा करने में सहयोग कर सकता है, इसकी मदद से आपका बच्चा आगे चलकर एक अच्छा डॉक्टर बन सकता है।

Doll House with Furniture

Doll House with Furniture

छोटे बच्चे गुड्डे गुड़िया से खेलते हैं और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में बचपन के समय गुड्डा और गुड़िया से अवश्य खेलता है और आपने भी बचपन में गुड्डा गुड़िया का खेल अवश्य खेला होगा। इसलिए जो बच्चे या लड़कियां गुड्डा और गुड़िया के खेल में इंटरेस्ट रखती हैं, यह रखते हैं उनके लिए Doll House with Furniture बहुत ही उपयुक्त खिलौना है क्योंकि यह एक क्राफ्ट होता है, जिसमें विभिन्न प्रकार की आकृतियां तथा डिजाइन होते हैं, जिनका प्रयोग करके एक डॉल हाउस तैयार किया जाता है, जिसमें एक व्यक्ति की ही तरह गुड्डा और गुड़िया के लिए रहने के लिए घर और फर्नीचर तैयार किया जाता है। इसमें घर की तथा फर्नीचर की सभी जरूरी आकृतियां उपस्थित होती हैं, जिसके कारण इसे तैयार करना बहुत ही आसान होता है, किंतु किस फर्नीचर की आकृति को किस स्थान पर सेट करना है इसके बारे में जानकारी तथा स्थान का चुनाव बच्चों में आर्किटेक्चर तथा कंस्ट्रक्शन से संबंधित नॉलेज को बढ़ाती है, इसके अलावा इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए बच्चों के अंदर सोच विकसित करते हैं।

इसलिए जो बच्चे आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन या इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह लोग अपने बच्चों को बचपन से ही इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौनों में से Doll House with Furniture खेलने के लिए दे सकते हैं इसमें उपलब्ध घर की आकृतियां तथा फर्नीचर की आकृतियों को सेट करके जब बच्चे गुड्डा गुड़िया के लिए घर का निर्माण करते हैं, तो उनके अंदर आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की समझ विकसित होती है, जिससे बच्चे आगे चलकर इसे अपना करियर बनाते हैं और और आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग इंटीरियर डिजाइनिंग तथा कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में अपने जीवन को सफल बनाने के लिए काम करते हैं। बाजार में उपलब्ध Doll House with Furniture बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है। इसलिए यदि आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने की तलाश में हैं और आप अपने बच्चे को इंटीरियर डिजाइनिंग तथा आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भेजना चाहते हैं तो Doll House with Furniture खिलौना आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

DZert Kids School Bag

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो बचपन में स्कूल जाने से डरते हैं या फिर बचपन में छोटे बच्चों को स्कूल जाने से डर लगता है इसलिए बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं और जो बच्चे बचपन में स्कूल नहीं जाते हैं वही बच्चे आगे चलकर पढ़ाई में कमजोर हो जाते हैं क्योंकि बच्चों का स्कूल में मन ना लगने के कारण बच्चे पढ़ते नहीं हैं। इसलिए बच्चों का मन स्कूल में लगे और बच्चे बचपन से ही स्कूल जाने में इंटरेस्ट लें इसके लिए बच्चे जब छोटे होते हैं, तो उनको कार्टून तथा खिलौने बहुत अधिक पसंद होते हैं इसलिए बचपन में बच्चों के लिए उनके पढ़ाई लिखाई से संबंधित वस्तुएं सभी कार्टून तथा खिलौने जैसी होनी चाहिए जिससे बच्चे उनको खेलने के चक्कर में स्कूल बड़ी आसानी से चले जाते हैं इसी प्रकार बच्चों के लिए तैयार किया DZert Kids School Bag स्कूल बैग बच्चों को बहुत अधिक पसंद आता है,  क्योंकि इस बैग के डिजाइन में विभिन्न प्रकार के कार्टून तथा जानवरों के खिलौनों का रूप दिया जाता है, जिसके कारण बच्चे ने बहुत अधिक पसंद करते हैं, जो बच्चे कार्टून बहुत अधिक पसंद करते हैं।

उन बच्चों को यह स्कूल बैग बहुत अधिक पसंद आते हैं जब आप बच्चे को  इस प्रकार के स्कूल बैग के साथ स्कूल जाने के लिए कहते हैं, तो बच्चे बड़ी आसानी से स्कूल चले जाते हैं क्योंकि उनके पास खेलने के लिए कार्टून बैग तथा अन्य कार्टून से संबंधित खिलौने होते हैं  इसलिए यदि आपका बच्चा भी स्कूल नहीं जा रहा है तो आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने के रूप में DZert Kids School Bag कार्टून स्कूल बैग लाकर दे सकते हैं, जिससे बच्चे खेलते हुए बड़ी आसानी से स्कूल चले जाते हैं।

यह भी जानें- सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है, ऐसे जानें सिर्फ एक मिनट में

Dot To Dot First Fun Activity Books

Dot To Dot First Fun Activity Books

Dot To Dot First Fun Activity Books यह पुस्तक बच्चों को बहुत ही पसंद आती है, बचपन में छोटे बच्चों को लिखना बहुत पसंद होता है जबकि वह कुछ लिख नहीं पाते हैं फिर भी यदि उनके हाथों में पेन और कॉपी दे दी जाती है तो वह लाइने खींचकर पूरी कॉपी को भर देते हैं, बच्चे टेढ़ी-मेढ़ी लाइने गोले तथा विभिन्न आकृतियां बनाते हैं जिनके कोई मतलब नहीं होते इस प्रकार खेलते हुए पेन कॉपी से खींची गई यह लाइने बच्चों के मानसिक विकास में सहयोग कर सकते हैं, किंतु जब इन लाइनों को बच्चे एक निश्चित अनुपात तथा तरीके से खींचते हैं तो एक आकृति बन जाती है, जिसके कारण बच्चे बहुत अधिक प्रसन्न होते हैं और बच्चों के अंदर एक गुण का विकास भी होता है इसलिए यदि आप अपने एक साल के लड़के के लिए खिलौने के रूप में कोई पुस्तक या कोई खिलौना खरीदना चाहते हैं, तो आपके बच्चे के लिए Dot To Dot First Fun Activity Books बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है, इसमें विभिन्न प्रकार के डॉट बने होते हैं और इन डॉट के पास नंबर लिखे होते हैं।

जब बच्चा पेन या पेंसिल द्वारा इन सभी डॉट को दिए गए नंबर के अनुसार क्रमबद्ध तरीके से मिलाता है, तो एक आकृति बनकर तैयार हो जाती है, यह आकृति किसी जानवर पेड़ पौधे तथा अन्य विभिन्न प्रकार की चीजों की होती है। जिससे बच्चा बहुत अधिक खुश होता है क्योंकि उसने उस आकृति को बना दिया होता है, इससे बच्चे के अंदर पढ़ाई करने तथा काफी किताबों के साथ खेलने की रुचि बढ़ती है जिससे बच्चे का पढ़ाई की तरफ इंटरेस्ट बढ़ने लगता है, इसलिए यदि आप बच्चों को बचपन से ही पढ़ाई की तरफ मोड़ना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आगे चलकर पढ़ लिख कर अपने जीवन को सफल करें तथा अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें तो आप उसे बचपन में Dot To Dot First Fun Activity Books लाकर दे सकते हैं, जिससे बचपन से बच्चे का मानसिक विकास होता है और वह आगे चलकर बहुत ही होनहार हो जाता है।

Giggles Funskool Digger The Dog

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

बचपन में बच्चों को खिलौने बहुत अधिक पसंद होते हैं, हम सभी अपने बचपन में विभिन्न प्रकार के खिलौनों से अवश्य खेलते हैं खिलौने बच्चों के मानसिक विकास में सहयोग करते हैं, इसके अलावा जब बच्चे रोने लगते हैं तो उन्हें चुप कराने तक का बच्चों को खुश रखने में खिलौनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए जब हमारे घर में छोटे बच्चे होते हैं तो हमारे घर में बहुत सारे खिलौने भी होते हैं बच्चे समय-समय पर इन खिलौनों के साथ खेल कर अपना टाइम पास करते हैं, जिससे मां बाप को अन्य काम करने का समय भी मिल जाता है अर्थात बच्चों को व्यस्त रखने में खिलौने महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इसलिए यदि आपके घर में बच्चा है और आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने की तलाश में हैं तो आपके लिए Giggles Funskool Digger The Dog बहुत ही उपयोगी खिलौना हो सकता है, यह खिलौना चमकदार पीले काले तथा लाल रंग से बना एक कुत्ता होता है, जो अपनी एक विशेष आकृति में बना होता है तथा इसके चारों पैरों में चार पहिए लगे होते हैं जिसके कारण यदि इसके गले में बंधी रस्सी को बच्चा खींचता है, तो यह कुत्ता एक विशेष स्टाइल में आगे बढ़ता है जिसे देखकर बच्चे बहुत आकर्षित होते हैं और प्रसन्न होते हैं जिससे बच्चों में जानवरों की पहचान करने रहता जानवरों के प्रति लगाओ बढ़ता है, इसलिए आप अपने बच्चे के लिए बाजार से या ऑनलाइन अमेजॉन प्लेटफार्म द्वारा Giggles Funskool Digger The Dog  को खरीद कर अपने बच्चे को खेलने के लिए दे सकते हैं, जिससे आपका बच्चा खुशी-खुशी उस खिलौने कुत्ते के साथ खेलता है। 

StarAndDaisy Kids Functional Desk and Chair Set

StarAndDaisy Kids Functional Desk and Chair Set

यह छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए टेबल और चेयर होती है जो विभिन्न प्रकार के फंक्शन युक्त होती है इसमें लाइट की व्यवस्था होती है अर्थात इसमें एक टेबल लैंप लगा होता है, जिसके लाइट को बच्चा अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकता है, इसके अलावा बच्चे को बैठने के लिए कंफर्टेबल चेयर होती है जिसमें हाइट तथा अन्य चीजें एडजेस्ट करने की व्यवस्था होती है इसके अलावा टेबल में विभिन्न प्रकार के फंक्शन होते हैं, जैसे टेबल को जरूरत के अनुसार छोटा बड़ा तथा ऊंचा किया जा सकता है, इसके अलावा टेबल में रैक होते हैं जो बच्चों के कॉपी और किताबे रखने के काम में आते हैं इसके अलावा ऊपर की तरफ एक स्क्रीन नुमा पैड लगा होता है जिसमें पढ़ते समय बच्चा अपनी किताब को रख सकता है, जिससे उसे किताब को हाथ में पकड़ने की आवश्यकता नहीं होती है।

इस टेबल पर पानी का गिलास या बोतल रखने की व्यवस्था भी होती है इसके अलावा पेंशन तथा अन्य पढ़ाई से संबंधित वस्तु में रखने के लिए एक पेन बॉक्स भी होता है और यह एक विशेष प्रकार के प्लास्टिक और रंगों की से बनी होती है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक दिखाई देती है जिसके कारण बच्चे इसे बहुत अधिक पसंद करते हैं। यदि आप भी अपने बच्चे को जन्मदिन पर कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए यह टेबल और चेयर बहुत ही उपयोगी हो सकती है। जब आप अपने बच्चे को इसे गिफ्ट देते हैं तो आपका बच्चा बहुत ही प्रसन्न होता है और वह उस टेबल पर बैठने तथा उसके दिए गए फंक्शन को प्रयोग करने के लिए चेयर और टेबल का उपयोग पढ़ाई में करता है, जिससे बच्चे की खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी हो जाती है। आपके एक साल के लड़के के लिए खिलौने या एक साल से अधिक लड़के के लिए खेलने के लिए यह बहुत ही उपयोगी है इसका प्रयोग 1 साल से 12 साल के लड़के कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बच्चों के बचपन में खिलौने उनके दोस्त होते हैं और यह सभी जानते हैं, कि जिस प्रकार हमारे दोस्त होते हैं हम उसी प्रकार बन जाते हैं। इसलिए जब भी आप बचपन में बच्चों को खेलने के लिए खिलौने देते हैं हमेशा सोच समझकर ही उनके लिए खिलौने खरीदें क्योंकि बचपन में खेलने वाले खिलौने बच्चों का भविष्य होते हैं अर्थात बचपन में खेले हुए खिलौनों द्वारा ही बच्चे सीखते हैं कि उन्हें अपने फ्यूचर में क्या करना है। बच्चे जिस प्रकार के खिलौनों से खेलते हैं उनका मस्तिष्क उसी प्रकार से तैयार हो जाता है, इसीलिए आप अपने बच्चे को जिस क्षेत्र में भी बढ़ाना चाहते हैं उसे उसी प्रकार के खिलौने देना चाहिए जो लोग अपने एक साल के लड़के के लिए खिलौने लेना चाहते हैं, तो उनके लिए उपरोक्त लेख में विभिन्न प्रकार के खिलौनों के बारे में बताया गया है, जो बच्चों के भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं। यदि आप उनमें से अपने बच्चे के भविष्य के अनुसार कोई खिलौना लाकर देते हैं और बच्चा उसका प्रयोग खेलने के लिए करता है तो बच्चा निश्चित रूप से ही अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है।

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न

1 साल के बच्चे के पास कितने खिलौने होने चाहिए?

यदि आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने खरीदना चाहते हैं तो आप उसकी जरूरत के हिसाब से उसके लिए खिलौने खरीद सकते हैं, बच्चा जिस प्रकार के खिलौने पसंद करता है या फिर आप उसे कैसी चीजें सिखाना चाहते हैं उसी के अनुसार बच्चे को खिलौने दिए जाते हैं, जिससे कि बच्चा उनको खेलने के साथ-साथ खिलौनों से सीखता है और अपने मस्तिष्क का विकास करता है। 1 साल के बच्चे के पास बहुत अधिक खिलौने नहीं होने चाहिए बस उसे उसकी जरूरत के अनुसार खिलौने देते रहना चाहिए।

क्या 1 साल के बच्चों को खिलौने चाहिए?

जी हां 1 साल के बच्चों को खिलौने जरूर चाहिए क्योंकि बचपन से ही बच्चों का मस्तिष्क विकसित होने लगता है और बच्चा खिलौनों के साथ जब खेलता है, तो उन खिलौनों से वह बहुत कुछ सीखता भी है, इसलिए एक साल के बच्चे को ऐसे खिलौने देना चाहिए जो उसके मस्तिष्क का विकास कर सकें। इसलिए आजकल बाजार में बहुत सारे एजुकेशन तथा प्रोफेशन से संबंधित खिलौने उपलब्ध हैं, जिनको बचपन से ही बच्चों को खेलने के लिए यदि दिया जाता है तो उनके मस्तिष्क का पूर्ण विकास होता है। 

एक बार में कितने खिलौने निकलते हैं?

अपने बच्चे के लिए चाहे जितने खिलौने खरीद ले लेकिन उसे खेलने के लिए सीमित मात्रा में ही खिलौनों को निकाल कर दें बच्चे की जरूरत के अनुसार उसे खिलौने निकाल कर देते रहें, बच्चे को एक साथ सभी खिलौने नहीं देना चाहिए जिससे कि बच्चा कंफ्यूज ना हो जाए और जब बच्चे बहुत अधिक कंफ्यूज होते हैं, तो वे खिलौनों का आनंद नहीं ले पाते हैं। साथ ही साथ वह पूरा समय खिलौनों के साथ खेलने में ही व्यतीत करते हैं खिलौनों से कुछ सीखने की कोशिश नहीं करते हैं। इसलिए एक समय में 5 से 10 खिलौने ही बच्चे को खेलने के लिए देना चाहिए और घर में बच्चे के लिए 15 से 20 खिलौने होना पर्याप्त होता है।

बच्चों को वास्तव में किन खिलौनों की जरूरत होती है?

बच्चों को ऐसे खिलौने दिए जाते हैं जो उनके मस्तिष्क के विकास में सहयोग करते हैं जिससे कि वह बचपन में खिलौनों के साथ खेल कर आगे आने वाले जीवन के लिए अपने मस्तिष्क का विकास कर सकें। इसलिए आप बच्चे को जिस क्षेत्र में भेजना चाहते हैं वैसे ही खिलौने उसे देना चाहिए उपरोक्त विभिन्न प्रकार के खिलौनों के बारे में बताया गया है, जो बच्चे की जरूरत के अनुसार दिए जा सकते हैं। आप उपरोक्त बताए गए खिलौनों को यदि बच्चों को देते हैं तो बच्चे उन खिलौनों के साथ खेल कर अपने मस्तिष्क का विकास भी कर सकते हैं, इसलिए आपको उपरोक्त लेख का अध्ययन करना चाहिए और उसी प्रकार के खिलौने अपने बच्चों को देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *